24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में कैंप लगाकर जाति प्रमाण पत्र जारी करें सीओ : डीसी

डायरिया की सूचना पर तुरत गांव पहुंचें चिकित्सक : डीसी सरायकेला : जिला समाहरणालय में डीसी छवि रंजन ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. इसमें डीसी ने बरसात में होने वाली डायरिया बीमारी के नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य केंद्र में ओआरएस […]

डायरिया की सूचना पर तुरत गांव पहुंचें चिकित्सक : डीसी

सरायकेला : जिला समाहरणालय में डीसी छवि रंजन ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. इसमें डीसी ने बरसात में होने वाली डायरिया बीमारी के नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य केंद्र में ओआरएस का घोल बना कर रखें और अगर डायरिया से पीड़ित को पिलायें. अगर किसी गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिलती है तो तुरत टास्क फोर्स गांव पहुंचकर डायरिया नियंत्रण पर काम शुरू कर दे. बैठक में मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की. मौके पर सीएस डॉ प्रियरंजन के अलावे कई पदाधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे.
विभिन्न एजेंसियों के पास 15 हजार आवेदन डंप
अधिकारियों को पीएम उज्ज्वला योजना में तेजी लाने को कहा
शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरा करें केवाईसी का लक्ष्य
कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में होगी शिक्षिकाओं की नियुक्ति
सरायकेला. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शिक्षिकाओं की नियुक्ति को लेकर डीसी की अध्यक्षता में सोमवार को प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक हुई. कस्तूरबा में विज्ञान शिक्षक के तीन पद, गणित शिक्षक के एक, भाषा शिक्षक के तीन, सामाजिक विज्ञान का एक, शारीरिक शिक्षक के तीन पद एवं रसोइया के दो व चौकीदार के चार पदों पर नियुक्ति होनी है. रिक्तियों को लेकर 100 आवेदन जमा हुए हैं. शारीरिक शिक्षक के लिए एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. डीएसई ने बताया कि बैठक में डीसी ने सूची का अवलोकन किया और मेधा क्रमांक सूची बनाकर एनआइसी में अपलोड करने का निर्देश दिया. इसके बाद अभ्यार्थियों को सूची को लेकर किसी तरह की आपत्ति होने पर 10 दिनों का समय दिया जाएगा. बैठक में आइटीडीए के परियोजना पदाधिकारी अरुण वाल्टर सांगा, डीटीओ दिनेश रंजन, डीइओ अलका जायसवाल, डीएसइ फूलमनी खलखो उपस्थित थे.
लाभुकों के क्लीयर केवाईसी व एसबी इश्यू में अंतर
लाभुकों के क्लीयर केवाईसी व एसबी इश्यू में अंतर रहने के कारण जिले के छह गैस एजेंसियों को शो कॉज जारी किया गया है. आदित्य एचपी गैस एजेंसी, आदित्यपुर, गीतांजलि एचपी गैस एजेंसी चांडिल, एसएम गैस एजेंसी सरायकेला, देवेश इंडेन ग्रामीण वितरक राजनगर, हेमकुसमी इंडेन ग्रामीण वितरक ईचागढ़ व केसरी गैस एजेंसी आदित्यपुर को शो कॉज जारी किया है.
टाटा : पाइपलाइन से गैस सबसे पहले आशियाना में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें