27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म पीड़िता के इलाज और भविष्य को लेकर परिवार चिंतित

परिवार का हर सदस्य करता है मजदूरी, तब जलता है चूल्हा सरकार से पीड़िता का इलाज में सहयोग की आस 45 परिवार वाले गांव में अब भी जागरुकता व शिक्षा की कमी गांव के लोग भी दो बार आरोपी डॉक्टर को खोजते हुए घर पहुंचे, नहीं मिला सरायकेला/कुचाई : सरायकेला-खरसावां जिले के सुदूरवर्ती कुचाई के […]

परिवार का हर सदस्य करता है मजदूरी, तब जलता है चूल्हा

सरकार से पीड़िता का इलाज में सहयोग की आस
45 परिवार वाले गांव में अब भी जागरुकता व शिक्षा की कमी
गांव के लोग भी दो बार आरोपी डॉक्टर को खोजते हुए घर पहुंचे, नहीं मिला
सरायकेला/कुचाई : सरायकेला-खरसावां जिले के सुदूरवर्ती कुचाई के सेलायडीह गांव में 12 वर्षीया किशोरी से दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद आरोपी झोला छाप डॉक्टर फरार है. दरअसल दुष्कर्म पीड़िता किशोरी के परिवार वाले काफी गरीब हैं. रोजाना घर का एक-एक सदस्य (पिता, मां, भाई और भाभी) मजदूरी करते हैं तब घर का चूल्हा जलता है. ऐसे में परिवार वाले पीड़िता का इलाज के लिए चिंतित हैं. वहीं पीड़िता के भविष्य को लेकर उनकी रातों की नींद गायब हो गयी है. पीड़िता के घर की माली हालात काफी खराब है. घर में पैसों की किल्लत है. दूसरी ओर फिलहाल पुलिस की देखरेख में सरकारी स्तर पर पीड़िता किशोरी का इलाज चल रहा है.
चूंकि पीड़िता का परिवार काफी गरीब है और पीड़िता मात्र दूसरी कक्षा तक पढ़ी है. वह सिर्फ अपना नाम लिखना जानती है. इसका फायदा उठाकर झोला छाप डॉक्टर ने बच्ची के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी गरीबी व अशिक्षा के कारण शोषण के मामले आते हैं.
खपरैल के मकान में रहता है पीड़िता का परिवार : पीड़िता के पिता व भाई खेती के साथ-साथ मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. पीड़िता की भाभी व मां खेतों में मजदूरी करती हैं. खपरैल के मकान में पूरा परिवार रहता है. उसके परिवार को सरकार से लाल कार्ड मिला है. हालांकि घर में ताला लटका था.
गांव के स्कूल में दूसरी कक्षा तक पढ़ी है पीड़िता : दुष्कर्म पीड़िता किशोरी ज्यादा पढी-लिखी नहीं है. गांव के स्कूल में दूसरी कक्षा तक पढ़ी है. वह सिर्फ अपना नाम लिखना जानती है. पढ़ाई छोड़ने के बाद वह घर में रहती है. इसी का फायदा उठा कर आरोपी झोलाछाप डॉक्टर बिशुन सरदार ने लगभग सात माह पूर्व किशोरी के साथ दुष्कर्म किया, इसके कारण वह गर्भवती हो गयी.
दुष्कर्म के आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस
सेलायडीह गांव की किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी झोला छाप चिकित्सक बिशुन सरदार की तलाश में कुचाई पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने रविवार की रात व सोमवर को विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. हालांकि आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिली. जानकारी के अनुसार विगत तीन जनवरी को आरोपी डॉक्टर को पता चला कि दुष्कर्म पीड़िता गर्भवती हो गयी है, तभी से वह फरार हो गया है. गांव के लोग भी दो बार आरोपी डॉक्टर को खोजते हुए उसके घर पहुंचे थे, परंतु वह घर पर नहीं मिला. आरोपी डॉक्टर को गांव वालों की बैठक में आने को कहा गया था. वह नहीं आया. कुचाई एएसआइ ने बताया कि आरोपी डॉक्टर की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
गांव में पसरा सन्नाटा, कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं
दुष्कर्म पीड़िता के गांव सेलायडीह में सोमवार को सन्नाटा पसरा था. गांव के लोग इस मामले में कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं. सोमवार की सुबह पुलिस पीड़िता किशोरी को उसके परिजनों के साथ डॉक्टरी जांच के लिये सरायकेला ले गये. करीब 45 परिवार वाले गांव में अब भी जागरूकता व शिक्षा की कमी है. गांव के लोग अधिक पढे-लिखे नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें