सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन ने सरायकेला, राजनगर, खरसावां एवं कुकड़ु के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. उक्त कार्रवाई उपायुक्त ने गुरुवार को जिला समाहरणालय में सर्व शिक्षा अभियान एवं उच्च शिक्षा पर आयोजित समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने को लेकर की. इसके अलावा बैंच-डेस्क खरीदारी […]
सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन ने सरायकेला, राजनगर, खरसावां एवं कुकड़ु के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. उक्त कार्रवाई उपायुक्त ने गुरुवार को जिला समाहरणालय में सर्व शिक्षा अभियान एवं उच्च शिक्षा पर आयोजित समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने को लेकर की.
इसके अलावा बैंच-डेस्क खरीदारी में लापरवाही के कारण असंतोष जताते हुए उपायुक्त ने गम्हरिया एक व दो, कुकड़ु व कुचाई के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को शो कॉज कर जवाब मांगा है. जवाब संतोषजनक नहीं होने पर वेतन बंद करने की बात कही है. वहीं सहायक अभियंता शकील अहमद की अनुपस्थित पर जानकारी लेते हुए उन्हें विभागीय बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया.
हर महीने क्षेत्र भ्रमण कर रिपोर्ट दें बीइइअो
समीक्षा के दौरान जिले के सभी पंचायतों को शून्य ड्रॉप आउट घोषित किए जाने पर उपायुक्त ने शिक्षा कर्मियों को बधाई दी. कहा कि सभी बीइइअो क्षेत्र भ्रमण जरूर करें और 25-26 तारिख को रिपोर्ट जिला शिक्षा अधीक्षक को उपलब्ध करायें. इसके अनुसार वे विद्यालय का निरीक्षण करेंगे. एक दिन में एक पंचायत के सभी विद्यालयों का निरीक्षण करें. जब तक डीएसइ निरीक्षण पंजी की जांच नहीं करेंगी, तब तक बीइइओ का वेतन निकासी नहीं होगा. डीएसइ को भी जिले में संचालित तीन शिक्षक प्रशक्षिण केंद्र की जांच करने का निर्देश दिया.
निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों का नामांकन हो सुनिश्चित
उन्होंने डीइओ को जिले में संचालित सात निजी विद्यालयों के प्राचार्यों संग बैठक कर 25 फीसदी बीपीएल बच्चों का नामांकित सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सरायकेला के कनीय अभियंता को कस्तूरबा विद्यालय के अपूर्ण भवन उपायुक्त के माध्यम से शिक्षा सचिव को पत्र देने का निर्देश दिया. इसके अलावा विद्यालयवार खाते में अवशेष राशि का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल, जिला शिक्षा अधीक्षक फुलमनी खलखो समेत रियोजना कर्मी, बीइइओ व अभियंता उपस्थित थे.