27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, आरोपी ने बताया घरेलू विवाद

चार वर्ष पूर्व हुई थी शादी, दहेज के लिए करता था प्रताड़ित संदर्भ: सीआरपीएफ जवान की पत्नी की हत्या का मामला सरायकेला : दुगनी में पदस्थ सीआरपीएफ जवान द्वारा पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जवान ने घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या की बात कही है, जबकि […]

चार वर्ष पूर्व हुई थी शादी, दहेज के लिए करता था प्रताड़ित

संदर्भ: सीआरपीएफ जवान की पत्नी की हत्या का मामला
सरायकेला : दुगनी में पदस्थ सीआरपीएफ जवान द्वारा पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जवान ने घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या की बात कही है, जबकि मृतका के परिजनों का कहना है कि रहमान ने दहेज की खातिर शबनम को मार डाला. शबनम की मौत की सूचना के बाद उसके माता-पिता समेत परिवार के कई सदस्य दोपहर करीब ढाई बजे नदिया जिला (प. बंगाल) से सरायकेला पहुचे. पिता अफीजुल इस्लाम मंडल ने आरोप लगाया कि रहमान ने दहेज की खातिर उनकी बेटी की हत्या की है. उन्होंने बताया कि आरोपी पहले से ही अलग-अलग काम के लिए पैसे मांगकर प्रताड़ित कर रहा था.
पिछले दिनों स्कूटी खरीदने के नाम पर 70 हजार रुपये उसे दिया भी गया था. इसके पूर्व जमीन खरीदने के नाम पर भी उसने पैसे लिये थे. शादी के वक्त दिये थे आठ लाख नकद व सात भरी जेवर: अफीजुल ने बताया कि चार वर्ष पूर्व रहमान और शबनम की शादी हुई थी और उनको दो वर्ष की एक बेटी भी है. शादी के समय आठ लाख नकद व सात तोला जेवर दिये गये थे. उन्होंने कहा कि शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक ठाक चल रहा था, उसके बाद दहेज की खातिर शबनम को प्रताड़ित किया जाने लगा. रहमान बार-बार पैसे की मां करता था और वे बेटी के सुखमय जीवन के लिए पैसे देते रहते थे.
मरना नही चाहती थी मेरी बेटी : शाहिदा: मृत्तक शबनम की मां शाहिदा इस्लाम ने कहा कि उनकी बेटी मरना नही चाहती थी. वह बार-बार फोन कर कहती थी कि यह (रहमान) हमें मार देगा, हम यहां नही रहेंगे. शाहिदा ने बताया- शबनम मेरी इकलौती बेटी थी. वह दिलेर बच्ची थी. बुधवार शाम को दो बजे व पांच बजे बात हुई थी तो वह बता रही थी कि रहमान उसे मार देने की बात कर रहा है और इसके लिए एसिड और पेट्रोल भी रखा हुआ है. शाहिदा के मुताबिक शबनम ने कहा था कि वह हत्या कर आहत्महत्या का रूप दे देगा और वहीं उसने कर भी दिया.तनख्वाह का सभी पैसा घर भेज देता था :
मृतका की मां ने बताया कि उनका दामाद रहमान अपनी तनख्वाह का सारा पैसा अपने घर भेज देता था. वह अपने घर के लोगों से शबनम के सामने बात तक नही करता था, दूर जाकर अकेले में बात करता था. घर के खर्च के लिए पैसा हमलोग भेजते थे. रहमान अपने वेतन का सारा पैसा मां, बहन व बड़े भाई को देता था. उसकी शादीशुदा बहन भी उसी के घर में रहती है.
सीआरपीएफ डीआइजी पहुंचे सरायकेला, परिजनों से मिले
मामले की सूचना पर सीआरपीएफ के डीआइजी एम के सच्चर सरायकेला पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की. पूछताछ के पश्चात वह मृतका के परिजनों से मिलने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. सरायकेला में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शबनम की मां शाहिदा इस्लाम, भाई मिहिर मंडल, मौसी सहित अन्य परिजन बिलख-बिलखकर रो रहे थे. डीआइजी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए दुख की घड़ी में धैर्य रखने को कहा. उन्होंने शबनम के परिजनों को आश्वासन दिया कि उन्हें हर हाल में इंसाफ मिलेगा और आरोपी को सजा मिलेगी. मौके पर कमांडेंट हरपाल सिंह सहित सीआरपीएफ के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें