बीइइओ से मारपीट के आरोपी शिक्षक अजय महतो निलंबित
Advertisement
बीइइओ से मारपीट के आरोपी शिक्षक अजय महतो निलंबित
बीइइओ से मारपीट के आरोपी शिक्षक अजय महतो निलंबित सरायकेला. सरायकेला के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) दिलीप प्रमाणिक से मारपीट के आरोपी शिक्षक अजय महतो को जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो ने निलंबित कर दिया है. इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री खलखो ने दी. उन्होंने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय केंदुआ के शिक्षक […]
सरायकेला. सरायकेला के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) दिलीप प्रमाणिक से मारपीट के आरोपी शिक्षक अजय महतो को जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो ने निलंबित कर दिया है. इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री खलखो ने दी. उन्होंने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय केंदुआ के शिक्षक अजय महतो को मनमानी, हठ, अनुशासनहीनता व लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में शिक्षक अजय महतो का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कुकड़ू का कार्यालय होगा. वहीं झारखंड सेवा संहिता की धारा 96 के तहत शिक्षक अजय महतो को निलंबन अवधि में केवल जीवन यापन का भत्ता मिलेगा.
एरियर भुगतान के लिए गाली देते हुए मारपीट की थी : शिक्षक अजय महतो पर सरायकेला बीइइओ के साथ मारपीट का आरोप है. आरोप है कि बीइइओ अपने कार्यालय में शिक्षकों संग बैठक कर रहे थे. इस दौरान शिक्षक अजय ने कार्यालय में घुस कर सातवें वेतन आयोग के तहत एरियर भुगतान के आवेदन को तत्काल स्वीकृत कराने की जिद की. इसे लेकर बीइइओ के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. बीइइओ ने मामले में कार्रवाई के लिए डीएसई को पत्र लिखा था.
जांच समिति की रिपोर्ट पर डीएसई ने की कार्रवाई : इस मामले में डीएसई ने राजनगर बीइइओ कमल तांती की अध्यक्षता में जांच समिति बनायी थी. समिति को जांच कर रिपोर्ट सौपने का निर्देश दिया था. समिति की रिपोर्ट के आधार पर डीएसई ने उक्त शिक्षक पर निलंबन की कारवाई की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement