24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभा सभी में, किसी की छपती है, किसी की छिप जाती है

चांडिल के रेलवे कम्युनिटी हॉल में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, उपायुक्त छवि रंजन ने कहा चांडिल : प्रतिभाओं की हौसला अफजाई व बेहतर भविष्य निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने को प्रभात खबर ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत रविवार को चांडिल अनुमंडल की प्रतिभाओं को सम्मानित किया. चांडिल अनुमंडल के स्कूलों से 10वीं […]

चांडिल के रेलवे कम्युनिटी हॉल में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, उपायुक्त छवि रंजन ने कहा

चांडिल : प्रतिभाओं की हौसला अफजाई व बेहतर भविष्य निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने को प्रभात खबर ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत रविवार को चांडिल अनुमंडल की प्रतिभाओं को सम्मानित किया. चांडिल अनुमंडल के स्कूलों से 10वीं व 12वीं में (जैक, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड) टॉप करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया.
प्रभात खबर ने चांडिल के रेलवे कम्युनिटी हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले करीब 200 छात्र-छात्राओं को सम्मान मिला.
कार्यक्रम का उद्घाटन सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त छवि रंजन, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत, नारायणा आइएएस अकादमी के निदेशक संजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रभात खबर जमशेदपुर के स्थानीय संपादक रंजीत प्रसाद सिंह ने दिया. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. श्री सिंह ने कहा कि प्रभात खबर ने बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल के 35 हजार से अधिक प्रतिभाओं को उनकी सफलता पर सम्मानित किया है. धन्यवाद ज्ञापन प्रभात खबर के यूनिट हेड अनूप सरकार ने किया. सभी अतिथियों ने बारी-बारी से छात्रों को प्रमाण पत्र व मेडल पहना कर स्वागत किया.
लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें विद्यार्थी : एसडीओ
कार्यक्रम में चांडिल अनुमंडल के एसडीओ भागीरथ प्रसाद ने कहा कि 10वीं व 12वीं के पश्चात भविष्य का रास्ता खुलता है. उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपनी रुचि के अनुसार पढ़ाई कर आगे का रास्ता चुनने की अपील की. एसडीओ ने कहा कि प्रभात खबर ने आपकी प्रतिभा को सम्मान दिया है, इस सम्मान को सार्थक बनायें. उन्होंने कहा कि पढ़ लिख कर आगे बढें, आपके लिए पूरी दुनिया है. लगन के साथ कड़ी मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी. एसडीओ ने कहा कि जो सफल नहीं हुए हैं, उन्हें हताश होने की जरूरत नहीं है. वे मेहनत करें. सफलता मिलेगी. मेहनत ही सफलता की कुंजी है. हर इनसान के पास 24 घंटे हैं, आपको तय करना है कि आप इसे कैसे बेहतर ढंग से इस्तेमाल करते हैं.
मेहनत का कोई विकल्प नहीं : एसडीपीओ
चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत ने कहा कि 10वीं व 12वीं छात्र-छात्राओं के लिए अहम पड़ाव होता है. इसके पश्चात ही छात्रों के भविष्य का रास्ता खुलता है. एसडीपीओ ने छात्र-छात्राओं से सही रास्ता का चुनाव कर कड़ी मेहनत करने की अपील की. श्री भगत ने कहा कि कई बार देखा जाता है कि बच्चे जोश में गलत रास्ते पर चले जाते हैं.
उन्होंने छात्र-छात्राओं से नशा से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्र आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित होते हैं. उन्होंने कहा कि जीवन में हौसला कभी मत छोड़ना. सफलता जरूर मिलेगी.
ऊंची सोच और कड़ी मेहनत सफलता की कुंजी : संजय
नारायणा आइएएस अकादमी के निदेशक संजय कुमार ने कहा कि ऊंची सोच व कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है. उन्होंने छात्र-छात्राओं से लक्ष्य निर्धारित कर पूरी लगन के साथ पढ़ाई करने की अपील की.
स्कूली छात्रों ने कार्यक्रम पेश कर समां बांधा
प्रतिभा सम्मान समारोह में नौरंग रॉय सूर्यदेव शिशु विद्या मंदिर चांडिल के छात्रों ने कार्यक्रम किया. स्कूली छात्राओं ने बांग्ला गीतों पर पारंपरिक नृत्य किया. छात्राओं ने बांग्ला गीत फागुनेर मोहोनेई, मन मातानु मोहोय… पर नृत्य कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. वहीं विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि उपायुक्त छवि रंजन ने कार्यक्रम पेश करने वाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
भारी बारिश के बीच भारी संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राएं
कार्यक्रम स्थल चांडिल रेलवे कम्युनिटी हॉल में सुबह दस बजे से विभिन्न प्रखंडों से छात्र-छात्राएं पहुंचने लगे थे. अहले सुबह से हो रही भारी बारिश के बीच विद्यार्थियों में प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने को लेकर उत्साह रहा. सुबह के 11 बजते ही पूरा हॉल छात्र-छात्राओं से भर गया. सम्मान के लिए छात्रओं में गजब का उत्साह देखा गया. छात्र व अभिभावक कार्यक्रम के समाप्ति तक बैठे रहे. मालूम हो कि चांडिल अनुमंडल के प्रभात खबर ने पहली बार अलग से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया है.
कड़ी मेहनत से मिली सफलता : ममानी
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मान लेने पहुंची इंटर (कला) में सरायकेला-खरसावां जिला टॉपर ममानी प्रमाणिक ने कहा कि कड़ी मेहनत से उसे सफलता मिली. मामुनी ने कहा कि उसके परिवार वालों ने भरपूर सहयोग किया. वह आगे भी पढ़ाई जारी रखेगी.
मामूनी ने छात्र-छात्राओं को लगन के साथ कड़ी मेहनत करने की अपील की. मालूम हो कि ममानी प्रमाणिक ने जेकेएस कॉलेज आदरडीह से पढ़ाई कर इंटर (कला) में जिला टॉपर बनी.
अतिथियों ने प्रभात खबर के प्रयास को सराहा, विद्यार्थियों को नशा से दूर रहने की अपील
डीसी ने एसडीओ को मैट्रिक जिला टॉपर को आर्थिक सहायता करने का आदेश दिया
प्रतिभा, जुनून व जज्बा हो तो, हर लक्ष्य हासिल हो सकता है: डीसी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें. प्रतिभा, जुनून व जज्बा हो, तो कोई लक्ष्य पूरा किया जा सकता है. डीसी ने कहा कि प्रतिभा सभी के पास होती है, किसी की छप जाती है, तो किसी की छिप जाती है. प्रतिभा को उभारने की आवश्यकता है. कड़ी मेहनत करें. सफलता निश्चित रूप से मिलेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि यहां उपस्थित बच्चों की प्रतिभा छिपेगी नहीं, बल्कि छपती रहेगी. श्री रंजन ने विद्यार्थियों को कहा कि कार्यक्रम में प्रभात खबर आपकी प्रतिभा को सम्मान दे रहा है.
अपनी रुचि के अनुसार विषय का चयन करें
डीसी ने कहा कि मैट्रिक व इंटर के पश्चात छात्र-छात्राओं में आगे की पढ़ाई का रास्ता चुनने को लेकर असमंजस की स्थिति रहती है. वहीं बेहतर करने के लिए परिवार का दबाव रहता है. अपनी रुचि के अनुसार पढ़ाई का चुनाव करें. डीसी ने अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ बेहतर सामंजस्य बना कर आगे बढ़ाने की अपील की. चांडिल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्होंने प्रभात खबर की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलता है.
मैट्रिक जिला टॉपर गीत ने डीसी से मांगा सहयोग
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे मैट्रिक का सरायकेला-खरसावां जिला टॉपर गीत कुमार ने आगे की पढाई के लिए मंच पर उपस्थित उपायुक्त छवि रंजन से सहयोग मांगा. गीत कुमार ने कहा कि कहा कि उसके पिता एक मजदूर हैं. उसकी आर्थिक स्थित अच्छी नहीं है. इसके बावजूद गीत के पिता ने उसे जमशेदपुर स्थित अलकबीर पॉलिटेक्निक में नामांकन कराया है. इसमें आर्थिक कमजोरी बाधा डाल रही है. गीत ने भरोसा दिया कि वह मेहनत में कमी नहीं करेगा. गीत की अपील पर उपायुक्त ने चांडिल के एसडीओ भागीरथ प्रसाद को गीत कुमार की सहायता करने को कहा है. मालूम हो कि गीत कुमार नौरंग रॉय सूर्यदेव शिशु विद्या मंदिर, चांडिल से पढाई करते हुए मैट्रिक में जिला टॉपर बना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें