26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

स्वरोजगार से जुड़कर महिलाएं बने आत्मनिर्भर : पूजा

सिंघीदलान सूर्यदेव घाट परिसर में एलआइसी एचएफएल हृदय परियोजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन

Audio Book

ऑडियो सुनें

राजमहल. शहर के सिंघीदलान सूर्यदेव घाट परिसर में एलआइसी एचएफएल हृदय परियोजना के तहत शुक्रवार को महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए और अपना मोहल्ला को साफ-सुथरा रखने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता नगर पंचायत प्रशासक स्मिता किरण ने की. इस दौरान महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी, निर्देश के कार्यक्रम प्रबंधक राजीव रंजन झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. महिला थाना प्रभारी ने बताया कि आज के जमाने में लड़की लड़कों से कम नहीं है. महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और हमेशा लड़कों के समान रहें. हृदय परियोजना के फील्ड पदाधिकारी नैंसी गुप्ता ने उपस्थित महिलाओं को बताा कि आज महिलाएं अपने आप आत्मनिर्भर बन रही है. आप सभी घर बैठे ही काम कर सकते हैं. सभी महिलाएं एक समूह बनाकर रोजगार के लिए हाथ बढ़ायें. इससे आपका परिवार खुशहाल रहेगा. कई जगह महिलाएं मशरूम की खेती कर अच्छी कमाई कर रही हैं. आप अपने घर के कचरे को इधर-उधर ना फेंकें. घर के गीला कचरा को हरे डब्बे में फेंकें और सूखे कचरे को नीले डब्बे में फेंके. हृदय परियोजना के तहत नगर पंचायत प्रशासक को राजमहल प्रखंड के चार पर्यटन स्थल संघी दलान, कन्हैया स्थान, जामा मस्जिद, बारह द्वारी राजा का महल में तीन सेट का पांच-पांच कूड़ादान दिया. कार्यक्रम में निर्देश संस्था के कार्यक्रम पदाधिकारी नैंसी गुप्ता, विशाल कुमार ठाकुर, निर्देश संस्था के कार्यकर्ता सपना कुमारी, सुरेंद्र पंडित, जया सिंह, जूही चक्रवर्ती, एलआईसी के राजीव रंजन, दिनेश मंडल, सुजय कुमार महतो, राजेश चौधरी, दशरथ हालदार सहित नगर पंचायत के कार्यकर्ता और स्वयं सहायता समूह की दर्जनों महिला मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel