बरहरवा : बरहरवा के मनरेगा भवन में प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी करने के लिए राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी विधानचंद्र चौधरी की देखरेख में बैठक हुई.
इसमें प्रखंड क्षेत्र के कुल 21 पंचायत के मुखिया उपस्थित हुए. अविश्वास प्रस्ताव के लिए प्रक्रिया पूरी करने को लेकर लॉटरी सिस्टम के माध्यम से छह मुखिया का चयन नामित पंचायत समिति सदस्य के लिए किया गया. चयनित मुखिया में पतना के मार्शल पावरिया, मधुवापाड़ा से चुनकी मरांडी, श्रीकुंड से मनवारा बीवी, बरारी से मालती हांसदा, सातगाछी से आलोका सोरेन व रिसौड से श्यामचरण उरांव हैं. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आबिद हुसैन, अंचलाधिकारी विनोद राम, प्रखंड प्रमुख इंदु बास्की, उप प्रमुख मो इस्तिायाक के अलावा अन्य थे.