निर्णय प्रेस वार्ता कर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा
Advertisement
30 मई को बंद रहेगी दवा दुकानें
निर्णय प्रेस वार्ता कर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा साहिबगंज : विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले के दवा व्यवसायी 30 मई को अपनी दुकानें बंद रखेंगे. दवा व्यवसायियों ने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण व्यवसायियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अपनाने का आरोप लगाया है. रोजी-रोटी […]
साहिबगंज : विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले के दवा व्यवसायी 30 मई को अपनी दुकानें बंद रखेंगे. दवा व्यवसायियों ने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण व्यवसायियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अपनाने का आरोप लगाया है. रोजी-रोटी व संकट उत्पन्न हो रही है.
दवा व्यवसायियों के साथ उत्पन्न हो रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निराकरण की मांग को लेकर जिले की सभी दवा दुकानें 30 मई को बंद रहेगी. मंगलवार को चौक बाजार स्थित सरस्वती सदन पुस्तकालय में जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. संघ अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि सरकार दवा कारोबारियों के साथ गलत नीति अपना रही है. इसमें देश में लगभग 8.50 लाख केमिस्ट को काफी नुकसान होगा.
उन्होंने बताया कि ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के विरुद्ध ऑनलाइन दवा की बिक्री को रोकने में सरकार नाकाम रही है. इस समस्या से व्यवसायियों को ऑनलाइन ड्रग लाइसेंस के नवीणकरण में उत्पन्न समस्या के चलते परिवार में रोजी-रोटी व संकट उत्पन्न हो रही है. इससे सरकार की उदासीनता पर दवा व्यवसायी आक्रोशित हैं. वहीं उन्होंने कहा कि हमलोगों ने संबधित विभाग के मंत्री, सचिव स्तर के सभी लोगों के समक्ष न्याय की गुहार लगा चुका हूं.
क्या हैं मांगें
प्रदेश में फार्मासिस्ट व ड्रग लाइसेंस नवीनीकरण की समस्या अविलंब हो निदान हो, ऑनलाइन लाइसेंस मिले, केंद्रीय इ-पोर्टल पर विचार हो. केंद्रीय दवा कानून संशोधन में विक्रेताओं पर विचार, देश के 8.50 लाख केमिस्ट व 50 लाख कर्मचारी पर हो विचार.
कौन-कौन थे उपस्थित
अध्यक्ष सुमन कुमार, उपाध्यक्ष मो हाशिम परवेज, सचिव अनूप कुमार सिंह, उपसचिव महेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, संयुक्त सचिव दिलीप सिन्हा, सदस्य अश्वनी भगत, गौरव रामेश्वरम, सुबीर सरकार, विरेंद्र कुमार, नवल किशोर मंडल, मो मुश्ताक अहमद, कृष्णा भगत, मो वशीम अहमद, प्रवीण पांडेय, गोपाल घोष, मो शहबाज जफर, हरेंद्र साह, सहित कई दवा व्यवसायी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement