उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के मनिहारी टोला में बुधवार संध्या दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस घटना में छह लोग घायल हो गये. इस संबंध में दोनों पक्षों ने राधानगर थाना में आवेदन दिया है. राधानगर थाना क्षेत्र के गोहलबाड़ी निवासी महिला ने आवेदन में उल्लेख किया गया है कि बुधवार संध्या करीब पांच बजे वह नदी से कपड़ा साफ करके लौट रही थी.
इसी क्रम में बुद्धन कर्मकार के घर के समीप मनिहारीटोला निवासी सकीरचंद मंडल (50 वर्ष) ने छेड़छाड़ की. हो-हल्ला करने पर उसके परिजन वहां जमा हो गये. और सकीरचंद को बंधक लिया. इसी बीच मनिहारी टोला के मंगल मंडल, फोनि मंडल, मेघनाथ मंडल, आशु मंडल एवं दीपु साहा लाठी लेकर पहुंचे और सकीरचंद को छुड़ा लिया. पीड़िता व परिजनों को जान मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दी. इस मारपीट में सितारा बीवी व बरकत शेख घायल हो गया.
वहीं मनिहारी टोला निवासी फोनि मंडल ने राधानगर थाना में 12 नामजद एवं अज्ञात कुछ लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है. जिसमें उल्लेख किया गया है कि बुधवार संध्या रेजुद्दीन शेख, फैसुद्दीन शेख, सुलतान शेख, बरकत शेख, अली शेख, मोफाजुल शेख, तोफाजुल शेख एवं कासिम शेख सहित 12 नामजद व कुछ अज्ञात लोग गाली गलौज कर रहे थे. उसके घर में घुस कर मारपीट की. जिसमें चार लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही राधानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया.