साहिबगंज : जिले के सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी ने गुरुवार को सदर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कर्मचारी की उपस्थिति व विधि व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने ममता वाहन कॉल सेंटर में पहुंच कर ममता वाहन के नौ प्रखंडों का रजिस्टर का अवलोकन कर रजिस्टर में त्रूटि पाये जाने पर अकाउंटेंट मंजूला रानी व ऑपरेटर से स्पष्टीकरण पूछा है. सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी ने कहा कि ममता वाहन कॉल सेंटर में अकाउंटेंट मंजुला रानी व कॉल सेंटर ऑपरेटर पूजा कुमारी,
गौतम ओझा, शंकर कुमार, सुनील कुमार के द्वारा गड़बड़झाला किया जा रहा है. इन पांचों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. ऑपरेटर पूजा कुमारी से एक वर्ष का वाउचर मांगा गया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 के मार्च, अप्रैल मई का सदर प्रखंड का रजिस्टर गायब है. इस पर भी विभाग नजर बनाये रखा है. मौके पर दिलीप सिंह, विजय कुमार ओझा, मनोज कुमार यादव, वरुण मंडल, सतेंद्र, ललित सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.