17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहब! तीन माह से नहीं मिल रहा राशन

विरोध. पहाड़िया परिवार ने की बीडीओ से शिकायत : कहा एक तरफ सरकार पहाड़िया समुदाय को घर तक अनाज मुहैया करने को लेकर डाकिया योजना का संचालन में करोड़ों खर्च कर रही है ताकि पहाड़िया परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभ तरीके से मिल सके. वहीं आज भी ऐसे कई ग्रामीण हैं जिनका ना […]

विरोध. पहाड़िया परिवार ने की बीडीओ से शिकायत : कहा

एक तरफ सरकार पहाड़िया समुदाय को घर तक अनाज मुहैया करने को लेकर डाकिया योजना का संचालन में करोड़ों खर्च कर रही है ताकि पहाड़िया परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभ तरीके से मिल सके. वहीं आज भी ऐसे कई ग्रामीण हैं जिनका ना तो कार्ड बना है और ना ही अनाज मिल पा रहा है.
बोरियो : मंगलवार को बिचपुरा पंचायत क्षेत्र के दनवार, चितरटोक व डेमचक गांव के दर्जनों पहाड़िया ने बीडीओ आशीष मंडल को दुल्हन स्वयं सहायता समूह सदस्यों द्वारा फरवरी व मार्च माह का राशन वितरण नहीं करने की शिकायत करते हुये कहा कि साहब दो माह से राशन दुकानदार द्वारा राशन नहीं दिया गया है. इस कारण हमारे सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने लगी है. राशन लेने के लिए हम सभी उक्त स्वयं सहायता समूह के दुकान पर गये तो समूह सदस्यों ने कहा कि राशन का उठाव नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों को राशन नहीं दिया
गया. मामले की लिखित आवेदन देते हुये लाभुकों ने बकाया दो माह का राशन व अप्रैल माह का राशन वितण कराने सहित उक्त दुल्हन स्वयं सहायता समूह पर कार्रवाई की मांग की. मौके पर सुलेमान पहाड़िया, सुकरा पहाड़िया, बड़ा सूरजा पहाड़िया, मंद्रो पहाड़िया, मैसा पहाड़िया, चांदू पहाड़िया, मकचांद पहाड़िया सहित अन्य उपस्थित थे.
क्या कहते हैं बीडीओ
लाभुकों की शिकायत पर मामले की जांच के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. जांच में दोषी पाये जाने पर उक्त समूह दुकानदार की लाइसेंस रद्द करने को लेकर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही बकाया माह सहित तीन माह की राशन वितरण कराने का निर्देश दिया गया.
आशीष मंडल, बीडीओ, बोरियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें