27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ पर पानी नहीं कैसे कटेंगे जिंदगी के दो पल

हाल मंडे पहाड़वासियों का तालझारी :प्रखंड अंतर्गत कल्याणी पंचायत के मंडे पहाड़ के पहाड़िया परिवार पहाड़ से नीचे उतर कर नीचे टोला से पानी ले जाकर अपनी प्यास बुझाते हैं. उक्त जानकारी पंचायत के मुखिया सुनील मरांडी, कदामुनि मुर्मू, बाहालेन सोरेन, लतामय टुडू सहित अन्य ने बताया कि गर्मी के दस्तक देते ही पहाड़ी व […]

हाल मंडे पहाड़वासियों का

तालझारी :प्रखंड अंतर्गत कल्याणी पंचायत के मंडे पहाड़ के पहाड़िया परिवार पहाड़ से नीचे उतर कर नीचे टोला से पानी ले जाकर अपनी प्यास बुझाते हैं. उक्त जानकारी पंचायत के मुखिया सुनील मरांडी, कदामुनि मुर्मू, बाहालेन सोरेन, लतामय टुडू सहित अन्य ने बताया कि गर्मी के दस्तक देते ही पहाड़ी व उसके आसपास के गांवों में पेयजल कि समस्या उत्पन्न हो जाती है. बताया कि मंडे पहाड़ में 30-40 परिवार रहते हैं परंतु एक भी चापाकल नहीं है. ग्रामीणों को झरने का पानी या पहाड़ से नीचे उतर कर ले जाना पड़ता है.
बस चुनाव के समय की लोग यहां आते हैं
ग्रामीणों ने कहा कि वोट के समय लोग यहां जरूर आते हैं और हमें इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन भी देते हैं मगर चुनाव खत्म होते ही इन लोगों को सांप सूंघ जाता है. एक बार भी इधर आने की जहमत नहीं उठाते हैं. हद तो तब हो जाती है जब वे चुनाव जीतने के कुछ ही दिन बाद दूर कर देने का दावा भरते हैं. उसके बाद बाछ उल्टे पांव कभी यहां हमारा दर्द बांटने कोई नहीं आता.
40 परिवार के बीच एक भी चापाकल नहीं
कहते हैं मुखिया
कल्याणी पंचायत के मुखिया सुनील मरांडी ने बताया कि मंडे पहाड़ गांव में पेयजल की घोर किल्लत है. 30-40 परिवार वाले गांव में एक भी चापाकल नहीं है. कहा कि संबंधित विभाग से वार्ता की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें