साहिबगंज : स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ प्रदीप बास्की ने सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी के साथ मंगलवार को सुबह 11 बजे जिला सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डिप्टी डायरेक्टर जिला अस्पताल के रसोइ में पहुंचकर मरीजों को दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता व मात्रा की जानकारी प्राप्त की.
साथ ही उन्होंने अस्पताल सौंदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण कर एजेंसी के प्रतिनिधि सही तरह से कार्य करने का दिशा निर्देश दिये. वेयर हाउस में पहुंच कर वार्ड में भरती मरीजों को देखे और अस्पताल द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी मरीजों से लिये. मौके पर डिप्टी डायरेक्टर डॉ प्रदीप बास्की, सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी, डीएस डॉ सुरेश कुमार सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे.