शहर की सफाई व्यवस्था चौपट, नप को नहीं है फिक्र
साहिबगंज : नगर पर्षद क्षेत्र के पटनिया टोला, गुल्लीभट्ठा, बंगाली टोला सहित कई मुहल्लों में इन दिनों सफाई व्यवस्था चौपट हो गयी है. नप प्रशासन के द्वारा शहर को स्वच्छ रखने व कूड़े को एक जगह एकत्रित करने के लिये जगह-जगह कूड़ेदान लगाये गये हैं. लेकिन वर्तमान समय में स्थिति यह है कि कूड़ादान कूड़ा से भर कर अब कूड़ा सड़कों पर बिखरने लगा है.
साथ ही कई चौक-चौराहों व गलियों में कूड़ा बिखरा पड़ा है. इस संबंध में पांच मोड़ मुहल्ले के गौतम कुमार, उत्तम कुमार, मुन्ना कुमार ने बताया कि पिछले 10 दिनों से कूड़ेदान कूड़ा से भरा पड़ा है. लेकिन सफाई कर्मचारी के द्वारा कूड़ेदान की सफाई नहीं की जा रही है. जिसके कारण पिछले पांच दिनों से कूड़ा सड़कों पर फैलने लगा है.