साहिबगंज : खाटू श्याम महोत्सव के अवसर पर बुधवार को शहर के मारवाड़ी समाज द्वारा सुबह 9 बजे विशाल निशान शोभा यात्रा निकाली गयी. चौक बाजार स्थित अमख पंचायत भवन से श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा निकाली गयी इस शोभा यात्रा में घोड़ा व गाजे बाजे भी शामिल थे. आगे आगे गाजे बाजे के साथ भगवान श्याम के रथ को लेकर श्रद्धालुओं की टोली चल रही थी वहीं पीछे-पीछे मारवाड़ी समाज की महिलाएं निशान लेकर चल रहीं थीं.
अमख पंचायत भवन से निकली यात्रा टीजी रोड, गांधी चौक, बाटा चौक, न्यूरोड चौक बाजार, महाजन पट्टी, जेएन राय रोड, गोपालपुल भरतियां कॉलोनी होते हुए पुरुषोत्तम गली स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंची. इसके बाद भक्तों द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ भगवान श्री कृष्ण की तसवीर को मंदिर में ले जाकर पुष्प माला से सजे सिंहासन पर रखा गया. शोभा यात्रा में श्री श्याम भक्त मंडल के जगदीश पोद्दार, गोपी कृष्ण शर्मा, विवेक अग्रवाल, रितेश खुडानियां, मिठु भरतिया, कल्लू, सूरज शर्मा, चंद्रभान शर्मा उर्फ सोनू, मोनू शर्मा, गोलू सर्राफ, मोनी सर्राफ, मुकेश सकसेरिया, सोनू किनठानियां, भोला शर्मा, सहित सैकड़ों पुरुष व महिलाएं शामिल थी.