28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने मुख्य सचिव व खान सचिव को लिखा पत्र

साहिबगंज : बोरियो विधायक ताला मरांडी ने मुख्य सचिव, सचिव खान व भूतत्व विभाग को पत्र लिख कर क्षेत्र के खनन पट्टाधिकारियों द्वारा सुरक्षा के मापदंड का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है. लिखे पत्र में कहा है कि साहिबगंज जिला अंतर्गत राजमहल की पहाड़ियों पर लघु खनिज एवं वृहत खनिज के उत्खनन हेतु […]

साहिबगंज : बोरियो विधायक ताला मरांडी ने मुख्य सचिव, सचिव खान व भूतत्व विभाग को पत्र लिख कर क्षेत्र के खनन पट्टाधिकारियों द्वारा सुरक्षा के मापदंड का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है. लिखे पत्र में कहा है कि साहिबगंज जिला अंतर्गत राजमहल की पहाड़ियों पर लघु खनिज एवं वृहत खनिज के उत्खनन हेतु सैकड़ों पट्टाधारियों को खनन पट्टा की स्वीकृति दी गयी है. प्रतिदिन लाखों मीट्रिक टन चाइना क्ले व स्टोन चिप्स भंडारित किया जाता है. उन्हाेंने मंडरो, तालझारी, राजमहल, बोरियो, पनता में पर्यावरण व तापमान इंडिकेटर लगाने की मांग की है.

तेतरिया में पहाड़िया सम्मेलन 19 को
स्थानीय परिसदन में विधायक ताला मरांडी ने नगरपालिका, बोरियो तथा तालझारी प्रखंड के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान बोरियो प्रखंड के दुर्गाटोला पंचायत के तेतरिया में19 अप्रैल को एक दिवसीय पहाड़िया सम्मेलन करने का निर्णय लिया. मौके पर धर्मराज पहाड़िया, शुकरा पहाड़िया, धर्मा पहाड़िया, प्रेम मालतो, कृष्णा साह, जितेंद्र कुमार, हीरा चौधरी, विक्रम जायसवाल, रघुनाथ शर्मा, गोलू यादव, शंभू चौधरी, मनीष, सोनू भगत शामिल थे. वहीं दूसरी ओर बीपीओ एहसान अहमद व सीआरपी फैजल अफरोज ने संविदा भंग करने के मामले में विधायक ताला मरांडी से मिल कर डीसी से पुन: जांच करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें