27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात मार्च तक भरें सेल्स एसेसमेंट

दो करोड़ टर्न ओवर वाले व्यवसायियों को सेल टैक्स डिपार्टमेंट की नसीहत सेल्स टैक्स मैनेजर व इर्स्टन चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की बैठक शिनवार को हुई. जिसमें चेंबर के सदस्यों को जीएसटी के लिए इनरोलमेंट कराने की नसीहत दी गयी. साहिबगंज : दो करोड़ से कम के वार्षिक टर्नओवर के व्यवसायी वर्ष 2013-14 के […]

दो करोड़ टर्न ओवर वाले व्यवसायियों को सेल टैक्स डिपार्टमेंट की नसीहत

सेल्स टैक्स मैनेजर व इर्स्टन चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की बैठक शिनवार को हुई. जिसमें चेंबर के सदस्यों को जीएसटी के लिए इनरोलमेंट कराने की नसीहत दी गयी.
साहिबगंज : दो करोड़ से कम के वार्षिक टर्नओवर के व्यवसायी वर्ष 2013-14 के लिये सेल्फ एसेटमेंट सात मार्च से पहले करवा लें. यह बातें सेल टैैक्स मैनेजर राकेश कुमार वर्मा ने शनिवार को इस्टर्न झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ अपने कार्यालय में बैठक में कही. कहा : जीएसटी ने के लिये जो डीलर अभी तक नहीं करवाये हैं उन्हें इनरोलमेंट करवा लेना है. साहिबगंज में टैक्स कलेक्शन का मुख्य स्रोत स्टोन चीप्स के व्यापार से है और कई कारणों जैसे की लीज समाप्ति, पर्यावरणीय स्वीकृति की वजह से लगभग यहां के 90 प्रतिशत क्रशर व्यवसाय बंद हैं. इसलिये टैक्स कलेक्शन कम है.
इस्टर्न चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नवीन भगत ने कहा कि 40 लाख के ऊपर के टर्नओवर पर प्राय: वेट ऑडिट के नाम पर धनबाद सर्किल में व्यापारियों का दोहन किया जाता है. यह मांग की कि व्यापारियों का वैट ऑडिट साहिबगंज सर्किल में ही आकर निष्पादित किया जाये. इस अवसर पर अध्यक्ष नवीन भगत, सचिव राजेश अग्रवाल, अफताब आलम, अनुप कुमार सिंह, अजय कुमार शर्मा, राहुल कुमार, कौशल किशोर ओझा, सुनील भरतिया, आर पोद्दार, गोपाल खुड़ानियां, विवेक कुमार, मनोज दिवान, संजय पटेल, संजय दिवान सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें