विडंबना महाशिवरात्रि पर जुटेंगे तीन राज्य के हजारों श्रद्धालु
Advertisement
मोतीझरना जाने को अच्छी सड़क नहीं
विडंबना महाशिवरात्रि पर जुटेंगे तीन राज्य के हजारों श्रद्धालु मोती झरना स्थित मोतीधाम शिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालु आते हैं. लोगों की आस्था को देखते हुए भी प्रखंड व जिला प्रशासन सड़क मरम्मति की दिशा में उदासीन है. मेला समिति सदस्यों की मांग को भी नजरअंदाज किया जा रहा है. तालझारी : मोती झरना स्थित मोतीधाम […]
मोती झरना स्थित मोतीधाम शिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालु आते हैं. लोगों की आस्था को देखते हुए भी प्रखंड व जिला प्रशासन सड़क मरम्मति की दिशा में उदासीन है. मेला समिति सदस्यों की मांग को भी नजरअंदाज किया जा रहा है.
तालझारी : मोती झरना स्थित मोतीधाम शिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालु आते हैं. लोगों की आस्था को देखते हुए भी प्रखंड व जिला प्रशासन सड़क मरम्मति की दिशा में उदासीन है. मेला समिति सदस्यों की मांग को भी नजरअंदाज किया जा रहा है.
प्रखंड मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक मोतीझरना व मोतीनाथ धाम जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गयी है. इस कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. महाराजपुर से मोतीझरना जाने वाली जर्जर सड़क के सहारे सफर तय करना पड़ता है. दोनों ओर खाई व जर्जर सड़क किसी बड़ी घटना को आमंत्रण दे रही है. महाशिवरात्रि के आगमन को लेकर मोतीनाथ मंदिर सेवा समिति तैयारी में जुटा है. परंतु श्रद्वालुओं को सुलभ सफर मुहैया कराने में विफल साबित हो रहा है.
मेला समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह उर्फ लड्डू ने बताया कि जर्जर सड़क के कारण श्रद्वालुओं को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना होता है. 24 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्वालुओं का आगावमन होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement