27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग युवक से दिनदहाड़े 1.28 लाख की छिनतई

साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोकमारी पहाड़ के समीप सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे एक दिव्यांग युवक से एक लाख 28 हजार की छिनतई हो गयी. जानकारी के अनुसार, छोटी कोदरजन्ना निवासी मुख्तार अपने घर से एक लाख 32 हजार रुपये लेकर जोकमारी पहाड़ में क्रशर मालिक को देने जा रहा था. इसी […]

साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोकमारी पहाड़ के समीप सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे एक दिव्यांग युवक से एक लाख 28 हजार की छिनतई हो गयी. जानकारी के अनुसार, छोटी कोदरजन्ना निवासी मुख्तार अपने घर से एक लाख 32 हजार रुपये लेकर जोकमारी पहाड़ में क्रशर मालिक को देने जा रहा था. इसी बीच रास्ते में ही दो मोटरसाइकिल से दो युवक पहुंचे. युवकों ने अपना नाम साहीन व एकरामुल बताया. दोनों ने मुख्तार को घेर लिया और

उसके साथ मारपीट करते हुए उसके पॉकेट में रखे एक लाख 32 हजार में से एक लाख 28 हजार छीन लिया. साथ ही जाते-जाते देसी कट्टा से हवाई फायरिंग भी की. शोर मचाने पर जल्दबाजी में साहिन अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा (बीआर 10 आर 4932) छोड़ कर फरार हो गया. बाइक को मुफस्सिल थाना में लाकर रखा गया है. पीड़ित युवक ने बताया कि बेगूसराय के पत्थर व्यवसायी पवन यादव के दो ड्राइवर रात में आकर दो ट्रक माल के लिया और एक लाख 32 हजार रुपये दिये थे. दोपहर एक बजे माल ट्रक में लोड होने के बाद पैसा की मांग की गयी. जब हम पैसा लेकर जोकमारी जा रहे थे. इसी बीच छिनतई हुई है. इधर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें