साहिबगंज : जिले में सूचना अधिकार को लेकर कई अधिकारी गंभीर नहीं है. समय सीमा के अंदर सूचना उपलब्ध नहीं करायी जाती है, अगर सूचना दी जाती है तो वह भी अधूरी मिलती है. मजबूरन सूचना मांगने वाले आयोग के कार्यालय का चक्कर काटते हैं. एेसे ही मामला साहिबगंज के किसान लक्ष्मण यादव का भी हैं . उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी , जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी एवं जिला गव्य विकास पदाधिकारी से कई सूचनाएं मांगी है परंतु जवाब नहीं मिल सका.
सभी में उन्होंने अपील की है. उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी से वर्ष 2009 में लैंपस के माध्यम से जिले के किसानों के लिए मक्का की फसल बीमा संबंधी जानकारी मांगी है. जिला गव्य विकास पदाधिकारी से वर्ष 2010 से लेकर 2016 तक किसानों के लिए कौन कौन योजनाएं चलायी गयी इससे संबंधित जानकारी मांगी है. इसमें गाय के वितरण संबंधि जानकारी भी शामिल है. गाय वितरण के लिए तय मापदंड की जानकारी भी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी से प्रधानमंत्री फसल बीमा से संबंधित जानकारी मांगी है.