साहिबगंज : डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति की समीक्षा बैठक की. एसडीओ मृत्युंजय कुमार वरणवाल ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि राशन कार्ड वेरीफिकेशन का कार्य 20 जनवरी तक पूरा कर लें. उन्होंने बताया कि अगामी 15 जनवरी कोराशन वितरण दिवस मनाया जायेगा और इसे सफल बनाने के लिये प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित कराना सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी की जिम्मेवारी होगी.
ई पॉश मशीन से लाभुकों को रसीद उपलब्ध कराने का दायित्व सभी पीडीएस दुकानदारों का, अगर इस मामले में लापरवाही बरतते है तो प्रतिनियुक्त पदाधिकारी इसकी रिपोर्ट करे ताकि नियमानुसार कार्रवाई की जा सके. इस अवसर पर डीडीसी राजकुमार, आइटीडीए बबलू मुर्मू, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमित प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल चिंटू दोराय बुरू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह, तकनीकी विभागो के पदाधिकारी, सभी प्रखंड के बीडीओ उपस्थित थे.