एसडीओ के नहीं आने पर ग्रामीणों ने किया विरोध
Advertisement
साहिबगंज व उधवा में हुई अगलगी की घटना
एसडीओ के नहीं आने पर ग्रामीणों ने किया विरोध बोरियो : अंचल के दनवार मौजा के ग्रामीणों ने प्रधान बहाली की मांग को लेकर अंचल कार्यालय पहुंच कर एसडीओ के नहीं पहुंचने पर विरोध जताया. ग्रामीणों ने बताया कि दनवार मौजा 58 में पहाड़िया खतियानी के आधार पर प्रधान की बहाली एसडीओ के देखरेख में […]
बोरियो : अंचल के दनवार मौजा के ग्रामीणों ने प्रधान बहाली की मांग को लेकर अंचल कार्यालय पहुंच कर एसडीओ के नहीं पहुंचने पर विरोध जताया. ग्रामीणों ने बताया कि दनवार मौजा 58 में पहाड़िया खतियानी के आधार पर प्रधान की बहाली एसडीओ के देखरेख में मंगलवार को होनी थी. लेकिन एसडीओ एमके वरणवाल के नहीं आने से ग्रामीण मायूस हो गये. ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय परिसर में विरोध जताया. इस संबंध में राजस्व कर्मचारी मो फारूख ने बताया कि दनवार मौजा 58 में वर्ष 2001-02 में अनुमंडल पदाधिकारी ने मैनूल हक को प्रधान बनाया था. दनवार मौजा के सोमाय पहाड़िया ने प्रधानी बहाली को लेकर डीसी के न्यायालय में मामला दर्ज कराया.
डीसी ने मैनूल हक की प्रधानी बहाली को रद कर दिया. डीसी के निर्देश पर एसडीओ के देखरेख में पुन: प्रधान की बाहाली होनी थी. मालूम हो कि एसडीओ श्री वरणवाल के नहीं आने से ग्रामीणों ने अचंल कार्यालय में प्रदर्शन किया. राजस्व कर्मी मो फारूख ने बताया कि अगामी 10 जनवरी को एसडीओ की उपस्थिति में प्रधान की बहाली की जायेगी. इस मौके पर श्यामसुंदर पहाड़िया, बड़ा रामा पहाड़िया, बोटे चांदू पहाड़िया, रूपा पहाड़िया, शिवलाल तुरी, अजय कुमार, मदन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
बोरियो : सोना संताल समाज समिति व मांझी परगना सरदार संघ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को विरेंद्र मुर्मू के नेतृत्व में दामिन डाक बंगला परिसर में बिकने वाले देशी शराब की बिक्री बंद कराने को लेकर प्रशासनिक सहयोग से अभियान चलाया गया. आंदोलनकर्ता ने शराब बेचने वाले लोगों शराब नहीं बेचने की अपील की. इसी दरम्यान कई महिला शराब विक्रताओं ने अपील को नजर अंदाज करते हुये कहा कि पहले रोजगार दे फिर शराब बेचना बंद करेंगे. वहीं आसपास में जुटे कई लोग शराब बंदी आंदोलन का विरोध करने लगे. वहां मौजूद पुलिस कर्मी भीड़ पर मुकदर्शक बनी हुई थी. ज्ञात हो कि पिछले दिनों सोना संताल समाज समिति व मांझी परगना सरदार संघ के कई लोग एसपी पी मुरूगन से मिलकर बोरियो पुलिस को शराब बंदी अभियान में सहयोग कराने की अपील की थी. मौके पर सिंधराय टुडू, पकु टुडू, तेरेसा हेंब्रम, होपना हांसदा, बबलू हेंब्रम, तेरेसा मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement