बरहरवा : थाना क्षेत्र के एनएच80 पथ मुगलपाड़ा के समीप ग्रामीणों ने एक मोटरसाइकिल चोर को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा है. जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार बरहरवा थाना क्षेत्र के जामपुर निवासी अमीरूल हक का ग्लैमर मोटरसाइकिल जेएच18ई1442 घर के समीप खड़ा था.
जिसे राधानगर थाना क्षेत्र के बाबुपुर निवासी जमील शेख व बालूग्राम निवासी उत्तम मंडल लेकर फरार हो गये. अमीरूल ने बताया कि उनका बाइक लॉक था. जिसे मास्टर चाबी से चोरों ने खोल लिया और बाइक लेकर फरार हो गया. बाइक को जामपुर से जमील अपने घर की ओर ले जा रहा था. इसी बीच ग्रामीणों को बाइक चोरी होने की भनक लगी. तो ग्रामीणों ने बाइक चोरी की सूचना फैला दी. इसी बीच एनएच80 भाग रहे जमील शेख को ग्रामीणों ने धर दबोचा.
जमील ने पुलिस को बताया कि उत्तम मंडल उसको यह बाइक दिया है और उधवा अपने घर ले जाने की बात कही है. थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि जमील को कांड संख्या 106/16 धारा 379, 411 के तहत मामला दर्ज कर जमील को जेल भेज दिया गया व मास्टरमाइंड उत्तम मंडल की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.