साहिबगंज : पिछले 32 दिनों से चल रही पारा कर्मियों की हड़ताल से साहिबगंज जिले के स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है. शिक्षा विभाग के असैनिक कार्य के अलावा पारा शिक्षकों का मानदेय, नमामि गंगे के तहत बनने वाले शौचालय कार्य भी बाधित हो है. एडीपीओ आशीष कुमार ने बताया कि सरकार के अड़ियल रवैये के कारण मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ा.
हमारी मांगों सरकार विचार नहीं कर रही है. शिक्षा विभाग के कार्यक्रम संचालित नहीं हो पा रहा है. हाथ धुलाई कार्यक्रम बाधित रहा. यू डायस जैसे प्रपत्र भी नहीं भरे जा रहे हैं. धरना में मनीष कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, मनीष गुप्ता, बीरू कुमार सहित कई पारा कर्मी शामिल थे.