तालझारी (साहिबगंज) : तालझारी प्रखंड क्षेत्र के कल्याणी संताली गांव में डायरिया का कहर है. यहां डायरिया की चपेट में गुरुवार को आने से ताला हांसदा (65) व धर्मा किस्कू (45) की मौत हो गयी. वहीं अब भी गांव में दर्जनों लोग डायारिया से आक्रांत हैं. बता दें पिछले कई दिनों से कल्याणी संताली गांव में डायरिया ने पांव पसार रखा है.
लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. ग्रामीण डॉक्टर से इलाज करा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को इलाज के दौरान गांव के ही ताला व धर्मा की मौत हो गयी. वहीं गांव में मेरी बेसरा (28), छोटन बास्की (55), सावित्रि टुडू (45), मेरी टुडू (20), सोनाली किस्कू (22), लुखी हांसदा (65), मरांगकुडी बेसरा (65) सहित कई लोग डायरिया से आक्रांत हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि डायरिया से दो लोगों की मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की आेर से कोई पहल नहीं की गयी. इसलिए मरीज ग्रामीण डॉक्टर इलाज करने के लिए विवश है. वहीं प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने कहा कि गांव में मेडिकल टीम भेज कर जांच की जा रही है.