तालझारी : राजमहल प्रखंड के मंगलहाट में 1975 से मां दुर्गा की पूजा होती आ रही है. वर्ष 1975 से पूर्व इस मंदिर में चैती दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ था. हाट निवासी स्व चंद्र मंडल, डेरगामा के श्याम सुंदर प्रमाणिक व राजमहल के श्यामसुंदर साहा ने मंदिर हेतू जमीन दान दी. वर्ष 1980 में मंदिर निर्माण करने का काम शुरू हुआ. फिलहाल भव्य मंदिर है.
समिति द्वारा प्रथम पूजा से लेकर दशमी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसमें बाहिच मेला, नौका रेस प्रतियोगिता, रावण वध, आतिशबाजी सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. कमेटी अध्यक्ष सुभाष दास ने बताया कि इस बार दुर्गा में साज-सज्जा लाइटिंग व कार्यक्रमों में लगभग 7 लाख रुपये खर्च होने की संभावना है.
मेला में मंगलहाट, तालझारी, महाराजपुर, तीनपहाड़, धमधमिया, बाकुड़ी सहित अन्य क्षेत्रों से लोग पहुंचते हैं. पूजा को सफल बनाने में सुभाष दास, दिगंबर कर्मकार, नारायण महतो, राजेश मंडल, दिलीप कर्मकार, शंकर बोस, विकास यादव, लक्ष्मी मंडल, अजय दास, पंकज कर्मकार, सनोज साहा सहित अन्य जुटे हैं.