बरहरवा : एनएच 80 सिरासिन रफीक गैरेज के समीप एक ट्रक का चक्का ब्लास्ट हो जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोराचांदपुर निवासी बबलू शेख का ट्रक रफीक गैरेज में ट्रक का डाला बनाया जा रहा था. इसी दौरान रामनगर के अकबर शेख (40 वर्ष) गाड़ी को देखने के लिए गये,
तभी अचानक टायर ब्लास्ट कर गया. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये. आसपास के ग्रामीणों द्वारा अकबर को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर बरहरवा थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है जांच की जा रही है.