बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के सीमड़ा पंचायत के अरगोड़ी गांव के दर्जनों लाभुकों ने अब तक राशन कार्ड नहीं मिलने पर हंगामा किया.लाभुक मसीह सोरेन,चांद सोरेन,लाल सोरेन,गुमदी सोरेन,जीवान मरांडी,बेठका बेसरा सहित दर्जनों का कहना है कि पदाधिकारियों को कई बार आवेदन दिया गया बावजूद अब तक गांव के 105 परिवार का कार्ड नहीं बन पाया है.कार्ड नहीं रहने के कारण पिछले कुछ महीनों से अनाज व केरोसिन तेल नहीं मिल रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि कई संपन्न लोगों का कार्ड प्रशासन बना दिये हैं और गरीब लोगों का कार्ड अब तक नहीं बना है.प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काटकर थक गये हैं.ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत उपायुक्त को भी किया है.मौके पर लखन मरांडी, बाबुलाल बेसरा, प्रधान किस्कू, रूतीफा मरांडी, विदोन मरांडी, सुभाष मरांडी, सिंगराय बेसरा, भगत मरांडी सहित अन्य लोग मौजूद थे.