24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्ड नहीं बनने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के सीमड़ा पंचायत के अरगोड़ी गांव के दर्जनों लाभुकों ने अब तक राशन कार्ड नहीं मिलने पर हंगामा किया.लाभुक मसीह सोरेन,चांद सोरेन,लाल सोरेन,गुमदी सोरेन,जीवान मरांडी,बेठका बेसरा सहित दर्जनों का कहना है कि पदाधिकारियों को कई बार आवेदन दिया गया बावजूद अब तक गांव के 105 परिवार का कार्ड नहीं बन पाया […]

बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के सीमड़ा पंचायत के अरगोड़ी गांव के दर्जनों लाभुकों ने अब तक राशन कार्ड नहीं मिलने पर हंगामा किया.लाभुक मसीह सोरेन,चांद सोरेन,लाल सोरेन,गुमदी सोरेन,जीवान मरांडी,बेठका बेसरा सहित दर्जनों का कहना है कि पदाधिकारियों को कई बार आवेदन दिया गया बावजूद अब तक गांव के 105 परिवार का कार्ड नहीं बन पाया है.कार्ड नहीं रहने के कारण पिछले कुछ महीनों से अनाज व केरोसिन तेल नहीं मिल रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि कई संपन्न लोगों का कार्ड प्रशासन बना दिये हैं और गरीब लोगों का कार्ड अब तक नहीं बना है.प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काटकर थक गये हैं.ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत उपायुक्त को भी किया है.मौके पर लखन मरांडी, बाबुलाल बेसरा, प्रधान किस्कू, रूतीफा मरांडी, विदोन मरांडी, सुभाष मरांडी, सिंगराय बेसरा, भगत मरांडी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें