राजमहल : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में राधा कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्या भारती के संभाज निरीक्षक जयकिशोर कुमार, प्रधानाध्यापक रामेश्वर पाठक ने किया. अतिथियों ने भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न रूपों व कलाओं का विस्तृत वर्णन कर बच्चों को बताया. प्रतियोगिता में कुल 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
निर्णायक मंडली द्वारा कृष्ण रूप में प्रथम मयंक बापू, द्वितीय अनिक, तृतीय प्रीतम पाल व राधा रूप में प्रथम सागरिका घोष, द्वितीय मेघा कुमारी व तृतीय संध्या कुमारी तथा इशा जैन को घोषित कर पुरस्कृत किया गया. मौके पर मिश्री प्रसाद मंडल, कृष्णकांत पाठक, नंदलाल सेन, संजय झा, अमरकांत झा, हेमा कुमारी, श्वेता रानी, स्वीटी कुमारी, श्वेता कुमारी, खुशबू वाला, प्रियावाला सहित अन्य मौजूद थे.