17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती की योजना बना रहे चार शातिर गिरफ्तार

साहिबगंज की राधानगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता साहिबगंज : राधानगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर पुल के निकट रविवार की रात डकैती की योजना बनाते एक ही गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं एक भागने में सफल रहा. डकैती की योजना बना रहे बदमाशों के विरुद्ध राधानगर थाना में कांड […]

साहिबगंज की राधानगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

साहिबगंज : राधानगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर पुल के निकट रविवार की रात डकैती की योजना बनाते एक ही गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं एक भागने में सफल रहा. डकैती की योजना बना रहे बदमाशों के विरुद्ध राधानगर थाना में कांड 67/16 धारा 399,402 भादवि एवं 25 वनबी ए 26, 35 आर्म्स एक्ट तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मोतिउर शेख, रफीक उर्फ रफीकुल शेख, अकबर शेख, सत्येंद्र उर्फ छोटू है. फरार अभियुक्त का नाम सेनाउल शेख बताया जाता है. अभियुक्तों के पास से एक अल्टो कार जेएच 18डी 4378, दो देसी कट्टा और 315 का तीन जिंदा कारतूस व दो मोबाइल बरामद हुआ.
डकैती की योजना…
गुप्त सूचना पर राधानगर थाना पुलिस ने यह छापेमारी की थी. मामले को लेकर सोमवार को एसपी पी मुरुगन ने प्रेस को बताया कि पिछले अपराध गोष्ठी में सभी थाना प्रभारियों को कड़ा निर्देश दिया गया था. पहले ही आगाह किया गया था कि इस प्रकार का गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है. पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया था. इस अवसर पर राजमहल थाना प्रभारी मनोज कुमार, राधानगर थाना प्रभारी यशवंत सिंह उपस्थित थे.
गिरफ्तार अभियुक्तों का रहा है अापराधिक इतिहास
मोतिउर शेख, लखीपुर, थाना राजमहल शटर कटर गिरोह का सरगना है. इस गिरोह द्वारा मुंबई, पुणे, उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ एवं बरेली, पश्चिम बंगाल राज्य के पुरुलिया एवं सिलीगुड़ी से सेंट्रल बैंक और अभी हाल में हजारीबाग के चरही स्टेट बैंक में 12 लॉकर काट कर सोना और जेवरात चोरी करने की बात बतायी गयी है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
राधानगर थाना प्रभारी यशवंत सिंह, राजमहल थाना प्रभारी मनोज कुमार, राधानगर थाना के सअनि अली अकबर खान, हवलदार सदानंद राम, बजरंगी मंडल, भुधर चंद्र महतो, सुखराम हजाम, विनोद हेम्ब्रम, संजय दास.
गिरोह का एक सदस्य भागने में सफल
अभियुक्तों के पास से एक अल्टो, दो देसी कट्टा और 315 का तीन जिंदा कारतूस व दो पीस मोबाइल फोन बरामद
गिरफ्तार आरोपितों का रहा है आपराधिक रिकॉर्ड
हजारीबाग के चरही स्टेट बैंक में लॉकर काट कर सोना और जेवरात चोरी मामले में भी रहा है शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें