30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखभाल के लिए ग्रामीणों को सौंपे गये मवेशी

सामाजिक कार्यकर्ता व गौशाला में रखे पशु. मंडरो/साहिबगंज : बीते शुक्रवार की रात्रि पशु तस्करी मामले में पकड़े गये ट्रक मालिक एवं चालकों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. संबंध में अवर निरीक्षक आलोक द्विवेदी ने बताया कि चार में से एक फरार ट्रक चालक व मालिक पर पशु वध […]

सामाजिक कार्यकर्ता व गौशाला में रखे पशु.

मंडरो/साहिबगंज : बीते शुक्रवार की रात्रि पशु तस्करी मामले में पकड़े गये ट्रक मालिक एवं चालकों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. संबंध में अवर निरीक्षक आलोक द्विवेदी ने बताया कि चार में से एक फरार ट्रक चालक व मालिक पर पशु वध प्रतिकोष अधिनियम 2005 तथा अन्य धारा में कांड अंकित किया गया है. शेष तीन के विरुद्ध पीसीए एक्ट 1960 एवं ट्रांसपोर्ट ऑफ कैटल रूल 1978 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके तहत गाड़ी मालिक सुरेश साह, मुकेश यादव, राकेश कुमार, चालक मो जुबैर आलम, अनिल, विनोद कुमार के ऊपर मामला दर्ज किया गया है.
अस्सी रुपये की दर से मवेशी पालकों को होगा भुगतान : जिन व्यक्तियों के पास मवेशी देखभाल के लिये रखा गया है, उन्हें प्रत्येक मवेशी अस्सी रुपये की दर से प्रतिदिन भुगतान होगा. उपरोक्त बातों की जानकारी एसपीसीए अवर निरीक्षक आलोक द्विवेदी ने देते हुए बताया कि सारे मवेशी रीलिज हो जाने के बाद यह राशि मवेशी रक्षकों को दिया जायेगा.
मवेशियों को देख भाल के लिये ग्रामीणों को सौंपा : तस्करी के लिये लिये जा रहे जब्त 120 पशु को पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोग सिकंदर यादव, ऋषिदेव यादव, संतोष कुमार यादव, सर्वदेव यादव, द्वारिका नाथ यादव, अंजली देवी, गौतम कुमार यादव को सौंपा गया है. जहां ये सभी व्यक्ति मवेशियों की देख भाल करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें