साहिबगंज/बोरियो : बोरियो निवासी विश्वनाथ प्रसाद ने साहिबगंज जिला शिक्षा अधीक्षक व बोरियो बीइइओ पर धाेखाधड़ी करने व धमकी देने का आराेप लगाया है. श्री प्रसाद के आवेदन पर बोरियो पुलिस ने थाना कांड संख्या 136/16 पर धारा 406, 420, 506, 120 (बी)/34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. आवेदन में विश्वनाथ प्रसाद ने कहा है कि वर्ष 2002 में उनकी नियुक्ति हुई थी. वर्षों बाद 2014 में डीएसइ जयगोविंद सिंह व बीइइओ प्रफुल्ल कुमार सिंह ने गलत तरीके से
Advertisement
साहिबगंज डीएसइ व बोरियो बीइइओ पर प्राथमिकी
साहिबगंज/बोरियो : बोरियो निवासी विश्वनाथ प्रसाद ने साहिबगंज जिला शिक्षा अधीक्षक व बोरियो बीइइओ पर धाेखाधड़ी करने व धमकी देने का आराेप लगाया है. श्री प्रसाद के आवेदन पर बोरियो पुलिस ने थाना कांड संख्या 136/16 पर धारा 406, 420, 506, 120 (बी)/34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. आवेदन में […]
साहिबगंज डीएसइ व बोरियो…
उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को फरजी घोषित कर दिया गया. साथ ही वर्ष 2014 में ही उनसे काम लेना बंद कर दिया गया. छह माह बाद उन्हें मानदेय का भुगतान भी कर दिया गया था. इसके विरुद्ध उन्होंने उसी वर्ष जनसंवाद सूचना भवन रांची में शिकायत संख्या 276/16 में अपनी शिकायत दर्ज करायी थी. श्री प्रसाद ने कहा है कि जब से जनसंवाद में शिकायत दर्ज करायी है. तब से डीएसइ व बीइइओ मामला वापस लेने की धमकी दे रहे हैं. कहते हैं ऐसा नहीं करने पर उन्हें जान से मरवा दिया जायेगा. इस शिकायत पर सरकार ने अमल किया और गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उधर पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए जांच शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement