साहिबगंज : ले में वृद्धावस्था पेंशन योजना के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करना है. यह बातें उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को विकास भवन में आयोजित जिला स्क्रीनिंग समिति की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के बाद विधवा सम्मान पेंशन योजना का प्रारंभ मुख्यमंत्री करेंगे. इसकी भी तैयारी करनी है. उपायुक्त ने स्कील इनिमिया के संबंध में सीएस से जानकारी मांगी. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उपायुक्त ने सीएस और जिला कल्याण पदाधिकारी को रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. बैठक में आपदा प्रबंधन, भूमि संरक्षण, सप्लाई, कल्याण, पहाड़िया कल्याण,
वनाधिकार पट्टा सहित सभी विभागों की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने बताया कि वनाधिकार पट्टा का 316 नया दावा प्राप्त हुआ है. लेकिन बरहेट, मंडरो और साहिबगंज से आवेदन अप्राप्त है. सभी सीओ को दो दिनों के अंदर सूची भेजने का आदेश दिया. वहीं डोभा में किसानों की सूची वन प्रमंडल व डीसीओ को भेजा जाना है
. उन्होंने आगे बताया कि फसल बीमा से जिले के 1500 किसानों को लाभ होगा. जिले में भूमि संरक्षण के द्वारा 3877 डोभा का काम शुरू किया गया. जबकि 3308 डोभा को पूर्ण किया गया है. इस अवसर पर डीडीसी राजकुमार, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, एसडीओ राजमहल चिंटु दुराई बुरू, मेसो पदाधिकारी बबलू मुर्मू, एसी निरंजन कुमार, डीएलओ विनय कुमार मिश्र, डीपीओ रामनिवास सिंह, सीएस डॉ अंबिका प्रसाद मंडल, डीएसडब्ल्यू विनोद जयसवाल, डीपीआरओ अजीत सिंह, डीडब्ल्यूओ उत्तम भगत, डीएसइ जयगोविंद सिंह, डीइओ सतिश चंद्र सिंह, खनन निरीक्षक आशीष कुमार, बीडीओ राजीव कुमार सहित सभी बीडीओ उपस्थित थे.