साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक युवती ने रविवार को थाना पहुंच कर अपने साथ छेड़खानी का आरोप अपने ही पड़ोसी दिवाकर शर्मा पर लगाया है. इस आरोप के बाद नगर थाना ने आरोपित युवक को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी आरआर मिंज ने बताया कि मामले की छानबीन के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई होगी.
सड़क दुर्घटना में एक घायल : साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र के तालबन्ना मुहल्ले में रविवार दोपहर दो बजे मोटरसाइकिल दुर्घटना में रामजी नामक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिनका इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में किया गया.