साहिबगंज : साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगेश्वरनाथ धाम के निकट गुरुवार की सुबह सात बजे ग्रामीणों ने दो अज्ञात शव को तैरते हुए देखा. देखते-ही-देखते यह खबर पूरे शहर में आग की तरह की फैल गयी और शव को देखने के लिये लोगों की भीड़ जमा होगी.
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी निलेश कुमार अपने दल बल के साथ गंगा तट पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. ग्रामीण रमेश कुमार, प्रीतम कुमार ने बताया कि सुबह सात बजे दोनों स्नान करने गंगा आये.
इन लोगों ने दो शव को गंगा में तैरता हुआ देखा. एक शव गुलाबी कलर का स्वेटर पहने हुए पुरुष व एक बोरा में बांधा हुआ था. दो शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने दोनों शव को बाहर निकाला.
इसमें एक शव 18 जनवरी की रात सकरीगली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कट कर हुए व्यक्ति का निकला और दूसरा बोरे में बंद बकरी का शव मिला. तब जाकर लोगों का हलचल शांत हुआ. कयास जगाया जा रहा है कि जीआरपी ने 19 जनवरी को सुबह 10 बजे गया पैसेंजर से लाकर साहिबगंज में पोस्टमार्टम करा कर गंगा में शव को पत्थर में बांध कर फेंक दिया, जो गुरुवार को पानी से बाहर निकला.
इधर, जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि यूडी कांड संख्या 2/14 दर्ज की गयी थी. शव की पहचान नहीं होने पर हिंदू रीति रिवाज से गंगा किनारे दफना दिया गया. शव गंगा में कैसे पहुंचा जानकारी नहीं है.