साहिबगंज : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर बालक वर्ग ओपन मैराथन दौड़ का आयोजन गुरुवार को जिरवाबाड़ी ओपी थाना के नजदीक किया गया. न्यू झारखंड युवा क्लब की ओर से आयोजित दौड़ का शुभारंभ डीएसपी शशिभूषण व वरीय कांग्रेसी अनुकूल चंद्र मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर की. दौड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर टमटम स्टैंड, स्टेशन रोड, पटेल चौक, गांधी रोड, जेएनराय रोड, तालबन्ना होते हुये गौशाला पहुंचा.
वहां से पुन: वापस लौट कर गांधी चौक पहुंचा. जिसमें प्रथम अजय यादव राजमहल, द्वितीय अभिषेक कुमार, तृतीय रमेश यादव, चतुर्थ निमाय चौधरी, पंचम विशाल राय, छठा संजय मरांडी, सप्तम नीलू यादव, अष्टम महेश कुमार, नवम प्रकाश यादव, दशम जितेंद्र ठाकुर रहे.
इसके पूर्व प्रतिमा पर सभी लोगों ने माल्र्यापण किया. मौके पर आयोजक विनोद यादव, संरक्षक मनोरंजन गुप्ता, एलसीसी के प्राचार्य उत्तम कुमार, एनवाइके के समन्वयक कुमार विनायक, वार्ड पार्षद ललन सिंह, डॉ वीर कुमार केशरी, मनोज पासवान, अजय शर्मा, गोपाल चौखानी, नवीन यादव, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी राधेश्याम राम, सहित कई लोग उपस्थित थे.