बोरियो : थाना क्षेत्र के रक्शो गांव निवासी ने शुक्रवार को बोरियो थाना पहुंचकर 19 वर्षीय पुत्र करण उर्फ गंगा राम मुर्मू के गुमशुदगी को लेकर लिखित आवेदन दिया है. सीताराम ने बताया कि पिछले वर्ष 30 मई 2015 को करण उर्फ गंगाराम दिल्ली से काम कर लौट रहा था. इसी क्रम में मुगलसराय स्टेशन से लापता हो गया.
गंगाराम के साथ गांव के 14 लोग भी काम कर के आ रहे थे. उन्होंने बताया कि गंगा राम मुगलसराय पानी लेने उतरे लेकिन ट्रेन पर नहीं चढ़ा. बेटे की गुमशुदगी की जानकारी मिलते ही सीताराम मुर्मू ने कई जगहों पर खोजबीन के बाद महीनों तक कोई अता-पता नहीं चला. थक-हार कर बोरियो थाना में बेटे की सकुशल वापसी को लेकर बोरियो थाना में आवेदन दिया है. बेटे के लापता से मां मरागकुडी सोरेन, भाई कायनेस मुर्मू, बहन सरिता मुर्मू का रो-रो कर बुरा हाल है. इस बाबत थाना प्रभारी एलबी प्रसाद ने कहा कि आवेदन मिला है कार्रवाई की जायेगी. लापता गंगाराम को अविलंब उनके परिजनों को सौंपा जायेगा.