28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले आसमान के नीचे कट रही जिंदगी

अग्निकांड . कुछ नहीं बचा सब कुछ जलकर राख हो गया खाने तक के पड़े लाले साहिबगंज : मखमलपुर दक्षिण के तीन घरिया टोला में रविवार को लगी भीषण अगलगी की घटना में 65 परिवारों का घर आग में जलकर राख हो गया था. सोमवार को दूसरे दिन अहले सुबह से ही पीड़ित परिवार के […]

अग्निकांड . कुछ नहीं बचा सब कुछ जलकर राख हो गया

खाने तक के पड़े लाले
साहिबगंज : मखमलपुर दक्षिण के तीन घरिया टोला में रविवार को लगी भीषण अगलगी की घटना में 65 परिवारों का घर आग में जलकर राख हो गया था. सोमवार को दूसरे दिन अहले सुबह से ही पीड़ित परिवार के पुरुष, महिला व बच्चे जले घर के राख को बांस बल्ला से उलट पुलट कर जले समानों को निकालने के कार्य में जुटे रहे. वही पीड़ित परिवारों ने जले बरतन, टीना सहित अन्य समानों को राख से निकाल कर अलग किया. पीड़ित नुरूल होदा ने बताया कि सभी सामान तो जल कर राख हो गया. छत का टीना बचा हुआ है जिसे हमलोग अलग कर रहे है. ताकि फिर से सिर छुपाने के लिए मडई का निर्माण कर सके.
खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है पीड़ित परिवार
अगलगी की घटना में 65 परिवार रात भर खुले आसमान के नीचे गुजारा. पीड़ित परिवारों ने बताया कि प्रशासन के द्वारा प्लास्टिक तो दिया गया है लेकिन जरूरत के हिसाब से प्लास्टिक कम है. रही बात भरण पोषण का तो हमलोग अग्निकांड से पुरी तरह टूट चुके है. क्योंकि हमलोगाें का सभी समान आग में जलकर राख हो गया.
राख में बचे अरमान ढूंढते रहे लोग
पीड़ितों की सूची भेजी जायेगी सरकार को: अनंत
मखमलपुर दक्षिण के तीन घरिया टोला में अग्नि पीड़ित 65 परिवारों के बीच सोमवार को दोपहर एक बजे राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा ने राहत सामग्री का वितरण किया. मौके पर विधायक ने अग्नि पीड़ित परिवारों से कहा कि प्रशासन के द्वारा पीड़ितों की सूची तैयार कर ली गयी है. जिसे सरकार को भेजा जायेगा. बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवारों को पांच किलो चूड़ा, एक किलो गुड़, एक पैकेट मोमबत्ती, पांच मीटर प्लास्टिक, एक माचिस व एक हजार रुपया नकद दिया गया है. मंगलवार को प्रत्येक पीड़ित परिवारों को 25 किलो चावल दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें