गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी
Advertisement
हजारों के अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी 80 पैकेट मसालेदार देशी शराब एवं 20 लीटर देशी शराब समेत विदेशी शराब व बीयर जब्त उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के बेगमगंज में गुरुवार की रात राधानगर थाना पुलिस ने दो अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब के […]
80 पैकेट मसालेदार देशी शराब एवं 20 लीटर देशी शराब समेत विदेशी शराब व बीयर जब्त
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के बेगमगंज में गुरुवार की रात राधानगर थाना पुलिस ने दो अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया. जिसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार बेगमगंज बाजार के समीप सुरजीत साहा और सूरज मंडल अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे थे.
गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने छापेमारी कर सुरजीत साहा के दुकान से 80 पैकेट मसालेदार देशी शराब एवं 20 लीटर देशी महुआ तथा सूरज मंडल के दुकान से अलग-अलग ब्रांड के 6 लीटर विदेशी शराब 7 बोतल बीयर तथा 18 केन बीयर जब्त किया गया है. मामले में राधानगर थाना पुलिस ने कांड संख्या 37/16 में धारा 290,272,273 एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 47 ए के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया. छापेमारी में राधानगर थाना प्रभारी यशवंत सिंह के अनि अकबर अली खान,महेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement