साहिबगंज : एसएचजी ग्रुप को उद्योग विभाग से ऋण दिलाकर रोजगार उपलब्ध कराना इस कार्यशाला का उदेश्य है. उक्त बातें गुरुवार को सिदो कान्हू सभागार में आयोजित तीन दिवसीय मुख्यमंत्री अनुसूचितजन जाति ग्राम विकास योजना का जिला स्तरीय कार्यशाला सह प्रदर्शनी सेमीनार के समापन के अवसर पर मेसो पदाधिकारी बबलू मुर्मू ने कही. उन्होंने कहा कि एसएचजी ग्रुप के 360 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. मेसो पदाधिकारी बबलू मुर्मू ने बताया कि यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण फिलहाल फाउंडर प्रशिक्षण है. बाद में सात दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा.
जिसमें अलग अलग विषयों में विशेषज्ञयों से प्रशिक्षण दिया जायेगा. अंतिम दिन पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, मत्स्य विभाग के पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर जिला उद्योग महाप्रबंधक विंदेश्वरी महतो, मेसो पदाधिकारी बबलू मुर्मू जिला मत्स्य पदाधिकारी आशीष रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी मार्शल खालको, जिला कल्याण पदाधिकारी उत्तम कुमार भगत, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.