बरहरवा : एफसीआइ का चावल कालाबाजारी कर पश्चिम बंगाल के रास्ते बंगलादेश भेजे जाने के मामले में खाद्य आपूर्ति के अपर निदेशक संजय कुमार ने बुधवार को बरहेट प्रखंड क्षेत्र के बरहेट बाजार के नईम के दुकान का निरीक्षण किया. वहीं पचकठिया में अजीत दत्ता व हरिशचंद्रपुर में एक डीलर के दुकान की जांच की. जांच करने के बाद टीम कुछ ही मिनटों में साहिबगंज की ओर निकल गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपर निदेशक को कई अहम जानकारियां हाथ लगी है.
इस संबंध में उनसे पूछे जाने पर किसी प्रकार की जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि पूरी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपी जायेगी. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय पूरे मामले को लेकर गंभीर हैं. भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कमल कृष्ण भगत का कहना है कि उधवा व राजमहल एसएफसी गोदाम का छह हजार क्विंटल अनाज को बैकलॉक दिखाया गया है.आखिर किस परिस्थिति में तीन माह का अनाज बैकलॉक है. इसकी जांच होनी चाहिए. मामले को लेकर मंत्री सरयू राय को जानकारी दी जायेगी.