Advertisement
खुले आकाश तले रात गुजार रहे अग्निपीड़ित
भूल नहीं रहे लोग 40 मिनट की तबाही का मंजर धू-धूकर आंख के सामने जल गया आशियाना व सामान उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तरी बेगमगंज के हाटपाड़ा गांव में रविवार की संध्या सात बजे आग की घटना से दो दर्जन परिवारों का घर राख हो गया है. पीड़ित परिवार खुले आसमान तले रात […]
भूल नहीं रहे लोग 40 मिनट की तबाही का मंजर
धू-धूकर आंख के सामने जल गया आशियाना व सामान
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तरी बेगमगंज के हाटपाड़ा गांव में रविवार की संध्या सात बजे आग की घटना से दो दर्जन परिवारों का घर राख हो गया है. पीड़ित परिवार खुले आसमान तले रात गुजार रहे हैं. आग में चंदना बेवा, जीतेन मंडल, गोपाल मंडल, गोविंद मंडल, सत्यवान मंडल, विफल मंडल, सुनील मंडल, नित्य बेवा, आरोती बेवा, गौरांग मंडल, रानी बेवा, संजय मंडल, शंकर मंडल, ओरगेक मंडल, कृष्ण मंडल, सुनीता देवी,ओष्टो बेवा, उदय मंडल, बटोरन मंडल, आरती देवीआदि का घर जलकर खाक हो गया था.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की संध्या चंदना बेवा घर पर नहीं थी. इसी दौरान चुल्हे की चिंगारी निकली आग से दो दर्जन घर स्वाहा हो गया. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार लगभग 40 मिनट तक घर धू-धू कर जलते रहे. ग्रामीणों के प्रयास से देर रात आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है.
पीड़ितों से िमले विधायक
राजमहल विधायक अनंत ओझा रविवार की देर रात्रि पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट की एवं प्रशासन की ओर से मिलने वाले हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया. तत्काल खाने के लिये लोगों को चूड़ा और गुड़ मुहैया कराया.आगलगी की घटना के बाद मुखिया जटिल मंडल,पंसस अपूर्व सरकार,जिप सदस्य अधीर मंडल,संतोष मंडल,आशा देवी,रूजी बीवी,सीमा देवी,धरनीधर रविदास,बलराम मंडल,नौसाद शेख सहित अन्य ने पीडि़त परिवारों के लिये भोजन इत्यादि की व्यवस्था की. पीडि़त परिवारों को चावल,केरोसिन तेल व प्लास्टिक दिया गया.मौके पर अंचल निरीक्षण राजेंद्र राय,राजस्व कर्मचारी,महेश्वर चौधरी सहित अन्य थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement