साहिबगंज : फाल्गुन शुक्ल एकादशी और होली महोत्सव पर रविवार को दूसरे दिन खाटू वाले श्याम प्रभु के लिए 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन पुरुषोत्तम गली दहला में आयोजित की गयी. जिसमें खाटू श्याम को 56 भोग लगाया गया. कोलकाता से आये कलाकार मंडली द्वारा भजन अमृत वर्षा प्रस्तुत किया गया.
जहां भक्तों की भीड़ लगी. वहीं शाम को समापन के समय प्रसाद वितरण व श्याम के साथ रंग गुलाल अबीर के साथ होली खेली गयी. अवसर पर अध्यक्ष सूरज शर्मा, सचिव अंकित सर्राफ, आशीष अमृतवाला, अंकित केजरीवाल, मुकेश कुमार मोती तंबाकू वाला, शंकर खेडेवाल, विकास कौशिक, अमित सोडानी, विवेक अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे.