बोरियो : 29 दिसंबर को रांची में होने वाले विजय संकल्प रैली में भाग लेने के लिए बोरियो विधान सभा क्षेत्र से 25 सौ कार्यकर्ता जायेंगे. यह बातें पूर्व विधायक ताला मरांडी ने रविवार को बोरियो प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय मे आहूत विधान सभा स्तरीय बैठक मे कही.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ से 5 से 10 कार्यकर्ता को जाना है. जिससे क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते हुए यूपीए सरकार के विफलताओं को जानकारी देना है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मनोज साह, कृष्णा नाथ मंडल, श्यामल चंद्र दत्ता, जयकांत भगत, नरेंद्र शर्मा, अजय भगत, हृदयानंद साह, ओंकार साह, कैलाश गुप्ता, मनोज साह, शिवशक्ति पंडित, दयाल साह, पप्पू भगत, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.