साहिबगंज : श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड के तत्वावधान में जिला नियोजनालय साहिबगंज द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं के नियोजन के लिए रोजगार मेला का आयोजन तीन मार्च को सुबह 10 बजे से संध्या पांच बजे तक सिदो कान्हू स्टेडियम में आहूत की गयी है. जिसका उद्घाटन डीसी उमेश प्रसाद सिंह करेंगे. इस मेले में जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि मेले में आइटी, बीपीओ, आइटीआइ, सिक्युरिटी, टैक्सटाइल मशीन, ऑपरेटर मैनेजमेंट से संबंधित तकरीबन 19 कंपनियों/संस्थाओं के लोग भाग लेंगे.
जिसमें ऋषभ स्पीनिंग मील, बासवाड़ा राजस्थान, आइसीसी साहिबगंज, एलआइसी, एसबीआइ, संत जोसेफ स्कूल साहिबगंज, एसआईएस गढ़वा, टेकरीवाल मोटर्स, होप केयर, शिवालया स्पीनिंग मील, पंजाब कोनार्क सिक्युरिटी, कमांडो सिक्युरिटी, जी4एस सिक्यूर, पीसीएस कंपनियों/संस्थाओं ने रोजगार प्रदान करने की सहमति दी है.
मेले में अधिक से अधिक उम्मीदवार भाग लेकर अपनी योग्यता एवं रूचि के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी को झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ नियोजकों द्वारा आयोजित होने वाले साक्षात्कार/लिखित/मौखिक टेस्ट में सम्मिलित होकर तत्काल रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.