राजमहल : हत्या की साजिश कर रहे कुख्यात अपराधी पंकज लाला गिरोह के दो सक्रिय सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गये. शनिवार को प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुदीप सिंह ने यह जानकारी दी. कहा की गुप्त सूचना मिली थी की राजमहल थाना क्षेत्र के सालबंद्रा गांव में हत्या, लूट व अपहरण जैसे कई मामलों के वांछित अपराधी पंकज लाला अपने सहयोगियों के साथ हत्या की घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है.
जिसको लेकर तुरंत राजमहल व तालझारी थाना की संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी की जिसमे यह सफलता मिली. गिरफ्तार सोहन के पास से लोडेड देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस व मोबाइल तथा धर्मेंद्र के पास से दो जिंदा कारतूस व मोबाइल बरामद हुआ है. मौके से शराब की खाली बोतल सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं. मौके से तीन अभियुक्त फरार हो गये. मौके से अभय का लाल रंग सुपर स्पेलेडेंर जब्त किया गया है. मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है.