साहिबगंज : शहर के रेलवे स्टेशन चौक पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुछ छात्र छात्राओं के द्वारा भारत विरोधी नारा लगाये जाने के विरोध में मंगलवार को स्टेशन चौक पर समाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में भारत विरोधी नारे लगाने वाले लोगों के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए संगठन के अध्यक्ष का पुतला फूंका गया है. मौके पर विनोद कुमार यादव ने कहा कि देश को बांटने का काम विचाराधारा के नाम पर देश द्रोहियों का समर्थन हमें स्वीकार नहीं है.
एक प्रमुख विश्वविद्यालय का नाम खराब करने का प्रयास हो रहा है. इसे अलवाद एवं आंतकवाद को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा हैं . भारत विरोधी नारे लगाने वाले के खिलाफ कडी से कडी सजा हो ताकि फिर से किसी इस अवसर पर अजय कुमार, शुभेन्दु पंडित, विकास मंडल, अनवर अली, कुणा कुमार, सिधु यादव, अशोक कुमार यादव, मो सलाउद्दीन, बदरूद्दीन सहित दर्जनों लोग शामिल थे.