साहिबगंज : स्थानीय राजस्थान स्कूल से पिछले दो वर्षों में सेवानिवृत्त हुए चार शिक्षकों को बुधवार को सामूहिक रूप से विदाई दी गयी. इस अवसर पर अपर अनुमंडल शिक्षा पदािधकारी उपेंद्र नारायण सिंह मौजूद थे. उन्होंने कहा कि विदाई की बेला हमेशा दुखदायी होती है. ऐसे में हर इनसान को अपने पुराने मित्र हमेशा याद आते हैं.
इस स्कूल से प्रभारी प्राचार्य बासुकीनाथ यादव 31 जनवरी 2014 में सेवानिवृत्त हुए, गेब्रियल अलासियस मुर्मू सहायक शिक्षक 31 अक्तूबर 2014 को सेवानिवृत्त हुए, हरिदेव प्रसाद साह व्याख्याता इंटर स्कूल 31 दिसंबर 2014 में व प्रभारी प्राचार्य अमोल किशोर कुमार 31 जनवरी 2015 को सेवानिवृत हुए हैं. इन सभी शिक्षकों का राजस्थान इंटर स्कूल में काफी सराहनीय योगदान रहा है. एक पल के लिए उपस्थित सभी शिक्षकों और छात्रों की आंखें गमगीन हो गयी.
समारोह में प्रभारी प्राचार्य मो शमशूल हक, सेवानिवृत शिक्षक मुरलीधर ठाकुर, रामरेखा कुमार, आरती कुमारी, ममता मुर्मू, रेणु गुप्ता, मोनिका भगत, रामचंद्र यादव, विभाष चंद्र चौधरी, मृणालकांत सिंह, बाला मिश्र सहित दर्जनों शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.