साहिबगंज : फरवरी 2016 तक गंगा पुल का शिलान्यास नहीं हुआ तो गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति उग्र आंदोलन करेगी. ये बातें गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शिवशंकर झा ने रविवार को एलसी रोड स्थित प्रधान कार्यालय में समिति की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि साहिबगंज से मनिहारी के बीच गंगा नदी पर गंगा पुल में रेल लाईन जोड़ने के लिए एक पत्र प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को एक सप्ताह के अंदर भेजा जायेगा.
Advertisement
फरवरी तक पुल का शिलान्यास नहीं तो आंदोलन
साहिबगंज : फरवरी 2016 तक गंगा पुल का शिलान्यास नहीं हुआ तो गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति उग्र आंदोलन करेगी. ये बातें गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शिवशंकर झा ने रविवार को एलसी रोड स्थित प्रधान कार्यालय में समिति की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि साहिबगंज से मनिहारी के बीच […]
साथ ही स्थानीय विधायक अनंत ओझा ने साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल का टेंडर फाईनल हो जाने और एलएनटी कंपनी को मिल जाने की अफवाह फैलाकर क्षेत्र के लोगों को गुमराह करने का काम किया है. समिति इसकी तीव्र भर्त्सना करती है. वही केंद्रीय संयोजक अरविंद प्रसाद गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने नये वर्ष में जहां बिहार में गंगा नदी पर आधे दर्जन नये पुल यथा
कहलगांव, सुलतानगंज, मोकामा, पटना में दो गंगा पुल एवं आरा में एक गंगा पुल की स्वीकृति दी है. वहीं झारखंड के साहिबगंज
से मनिहारी गंगा पुल में से एक पुल से रेल पुल काट लिया गया.
वर्ष 2013-14 में मनिहारी गंगा पुल को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था. इसमें रेल पुल भी शामिल था परंतु गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इसमें से रेल पुल काटकर अपने पैतृक निवास स्थान बिहार के कहलगांव लेकर चले गये. पर विधायक अनंत ओझा ने कुछ नहीं कहा. प्रदेश संयुक्त सचिव अनवर अली व प्रदेश महासचिव मुर्शीद अली ने कहा कि इस पुल में रेलवे लाईन नहीं होने से साहिबगंज का विकास नहीं हो पायेगा. इस अवसर पर केंद्रीय संयोजक अरविंद प्रसाद गुप्ता
, प्रदेश अध्यक्ष डॉ शिवशंकर झा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, मुरलीधर ठाकुर, हरेराम ओझा, प्रदेश महासचिव मुर्शाद अली, प्रदेश मंत्री पूनम किरण चौरसिया, मो शमीम अनवर, प्रदेश संयुक्त सचिव मु अनवर अली, विनोद कुमार यादव, नरेश कुमार, बंटी, कृष्णचंद्र मंडल, राजकुमार यादव, मिस्टर अली, मोहन लाल साह, दिलीप गुप्ता, रंजीत कुमार सिन्हा, मुस्ताक अहमद, बासुकीनाथ यादव और मु रियाज उदीन उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement